चैंपियंस ट्रॉफी : टीम इंडिया ने पाक को 6 विकेट से हराया, कोहली ने 51वां शतक जड़ा, सबसे तेज 14 हजारी भी बने : हमारी जीत... पाक साफ
विराट के शतक से सेमीफाइनल में टीम इंडिया की एंट्री और पाक का एग्जिट लगभग तय
दुबई से शानीर सिद्दीकी और लाहौर से बिक्रम प्रताप सिंह
व्यूअरशिप का रिकॉर्ड... 60 करोड़ से ज्यादा ने देखा
4 बड़े कारण... जिससे पाक हारा
- सुस्त बैटिंग: रिजवान-सऊद ने 144 गेंद पर 104 रन की पार्टनरशिप की। टीम 11 से 40 ओवर के बीच 180 गेंद पर 131 रन ही बना सकी। पाकिस्तानी टीम ने अपनी पारी में 49.2 ओवरों में से लगभग 50% यानी 147 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाए। इस दौरान शुरुआती 26 ओवर में टीम ने 100 डॉट गेंदें खेलीं। इसके चलते टीम कभी भी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर नहीं आई।
- कमजोर गेंदबाजी: प्रमुख गेंदबाज शाहीन सबसे महंगे साबित हुए। 8 ओवर में 9.25 के रनरेट से 74 रन दिए। रऊफ ने 7 ओवर में 52 रन लुटा दिए। अबरार सबसे किफायती, लेकिन बाकी स्पिनर्स का साथ नहीं।
- कैच छोड़े: 11वें ओवर की चौथी गेंद पर खुशदिल ने शुभमन गिल का कैच छोड़ा। 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर सौद शकील ने श्रेयस अय्यर का कैच छोड़ा।
- जोड़ियों में विकेट गंवाए: टीम ने 3 बार 10 गेंदों के भीतर दो बल्लेबाजों के विकेट खोए। इसमें 8.2 से 9.2 ओवर के बीच बाबर-इमाम, 33.2 से 34.5 ओवर के बीच रिजवान-शकील और 43वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर सलमान-शाहीन के विकेट शामिल।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर हिसाब बराबर कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी का एकमात्र टूर्नामेंट था, जिसमें भारत के मुकाबले पाक एक मैच ज्यादा जीता था, लेकिन अब दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं। विराट कोहली के वनडे में 51वें शतक की बदौलत भारत ने 42.3 ओवर में ही 244 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस टूर्नामेंट में मेजबान पाक लगातार दो हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। वहीं, टीम इंडिया का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय हो गया है।
इससे पहले, दुबई में स्टेडियम के बाहर मैच शुरू होने के ढाई घंटे बाद तक जाम लगा रहा और दर्शक आते रहे। जब पाक गेंदबाज अबरार ने गिल को आउट करके आंखें दिखाईं, तो भारतीय दर्शकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर विराट की हर बाउंड्री पर भारतीय दर्शक पाकिस्तानियों को आंख दिखाकर अबरार की नकल कर रहे थे।
उधर, कोहली ने जैसे ही चौके के साथ शतक पूरा किया, पाकिस्तान के लाहौर प्रेस क्लब में सन्नाटा पसर गया। सब शांत थे, कोई आपस में बात तक नहीं कर रहा था। लाहौर के एक होटल में काम करने वाले मोहम्मद इकबाल कहते हैं 'टीम में सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे। इसीलिए हार गए।' लाहौर के मुबारिक बोले, 'टीम में अपनी-अपनी टशनबाजियां हैं।'
मेरठ
100 रन 111 गेंद 07 चौके*
क्या कहता है सेमीफाइनल का समीकरण
- अगर सोमवार को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया तो पाक और बांग्लादेश दोनों टूर्नामेंट से एकसाथ बाहर हो जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड 4-4 अंक के साथ अंतिम-4 में पहुंच जाएंगे। क्योंकि न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश 4-4 अंक तक नहीं पहुंच सकेंगे।
- अगर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया तो अंतिम-4 की टक्कर खुली रहेगी। ऐसे में पाक को अंतिम मैच में बांग्लादेश को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि भारत अपने आखिरी मैच में कीवियों को हरा दे।
मैदान के अंदर से बाहर तक... टूटे रिकॉर्ड
- भारत-पाक मैच ने जियोहॉटस्टार पर 60 करोड़ की रिकॉर्ड व्यूअरशिप पाई। यह प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा व डिज्नी हॉटस्टार के विलय से बना है।
- कोहली ने वनडे में सबसे तेज (287 पारियों में) 14 हजार रन पूरे किए। सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए 350 और कुमार संगकारा ने 378 पारियां खेली थीं। विराट ने वनडे में 158 कैच लिए। जयवर्द्धने (160) और पोटिंग (218) के बाद तीसरे नंबर पर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 9 हजार रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।